बहराइच 27 अपै्रल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक एम.आर. घूर्ये ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा का शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों का जायज़ा लिया। श्री घूर्ये ने तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय व पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण चन्द्र के साथ बैठक कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा अन्तर्गत मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा क्षेत्र में मतदान के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरान्त पुलिस प्रेक्षक श्री घूर्ये ने कोतवाली नानपारा, थाना नवाबगंज व रूपईडीहा थानों का निरीक्षण कर मतदान के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। थाना रूपईडीहा के निरीक्षण के पश्चात पुलिस प्रेक्षक ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थापित चेक-पोस्ट का निरीक्षण कर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मद्देनज़र दोनों साईड के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर महत्वपूर्ण निर्देश व सुझाव दिये। इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक के लाईजन आफिसर कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा व उप निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






