बहराइच 27 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कल्पीपारा परिसर में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार ने मतदान केन्द्र प्रा.वि. कल्पीपारा अन्तर्गत भाग संख्या 192 व 193 के मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण करते हुए सभी से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर देवीपाटन मण्डल गोण्डा के डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






