बहराइच 27 अप्रैल। प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा/वरिष्ठ कोषाधिकारी, बहराइच अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि 56-बहराइच (अ.जा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखों की प्रथम जाॅच 25 अप्रैल 2019 को की गयी है। सभी 10 प्रत्याशियों द्वारा 24 अप्रैल 2019 तक व्यय की गयी धनराशि का विवरण देते हुए श्री प्रजापति ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अक्षयवरलाल द्वारा रू. 3,99,421=00, निर्दल शिवनन्दन द्वारा रू. 17,712=00, समाजवादी पार्टी के शब्बीर बाल्मीकि द्वारा रू. 4,68,775=00, निर्दल जनार्दन गोंड द्वारा रू. 12,514=00, इंडियन नेशनल कांग्रेस की सावित्री बाई फूले द्वारा रू. 4,59,488=00, निर्दल गुर प्रसाद द्वारा रू. 12,528=00, राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी के राम सागर द्वारा रू. 17,854=00, शिव सेना की रिन्कू साहनी द्वारा रू. 14,000=00, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जगदीश कुमार सिंह द्वारा रू. 43,557=00 तथा राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी (यूनाईटेड) के मौजी लाल द्वारा रू. 12,514=00 की धनराशि व्यय की गयी है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री प्रजापति द्वारा जानकारी दी गयी है कि प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किये गये व्यय विवरण को जिला सूचना विज्ञान, केन्द्र बहराइच (एन.आई.सी.) द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट के लिये उपलब्ध लिंक पर अपलोड किया जायेगा साथ ही एक प्रतिलिपि सूचना पटल पर भी लगायी जायेगी। श्री प्रजापति ने बताया कि कोई भी व्यक्ति रिटर्निंग अधिकारी से रू. 1=00 प्रति पृष्ठ का भुगतान कर किसी भी अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर की प्रति प्राप्त कर सकता है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री प्रजापति ने यह भी जानकारी दी है कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 29 अप्रैल 2019 को द्वितीय एवं 03 मई 2019 को तृतीय एवं अन्तिम जाॅच की जायेगी। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं प्रत्याशियों से अपेक्षा की गयी है कि निर्धारित तिथियों में कोषागार पहुंचकर अपने-अपने निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की जांच कराने का कष्ट करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






