बहराइच 26 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार व डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत, मतदाता जागरूकता गीत व मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से आमजन को शत-प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये मतदाता जागरूकता गीत ‘‘भारत का भाग्य बदलना है, सबसे पहले मतदान करना है’’ को काफी सराहा गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयुक्त महेन्द्र कुमार व डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रमों में जिलाधिकारी शम्भु कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन अवश्य ही उत्कृष्ट अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गया है। मतदाता जागरूकता के लिए बूथ स्तर से लेकर जनपद मुख्यालय तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए यह बात विश्वास से कही जा सकती है कि जनपद निःसन्देह मण्डल में अव्वल रहेगा। आयुक्त व डीआईजी ने कार्यक्रम के माध्यम से जनपदवासियों से अपील की कि 06 मई 2019 को शत-प्रतिशत मतदान कर जनपद को मण्डल का नहीं बल्कि प्रदेश व देश में अव्वल बनायें।
आयुक्त श्री कुमार ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता में सराहनीय कार्य कर रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें आईकान के तौर पर पिछले निर्वाचन में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले बूथों की जिम्मेदारी सौंपंे, ताकि वहांॅ भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके। श्री कुमार ने जिलाधिकारी से अपेक्षा की कि ऐसी कारगर रणनीति तैयार करंे जिससे अधिक से अधिक मतदाता बूथों तक आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आयुक्त ने यह भी अपेक्षा की कि एन.सी.सी. व स्काउट गाइड्स के कैडेट्स को वालिन्टियर्स के रूप में बूथ पर भेजा जाये ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित किया जा सके। आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने काईट प्रतियोगिता का आयोजन कर ज़मीन के साथ-साथ आसमान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की पताका फहरा दी है।
कार्यक्रम का संचालन राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य डा. दीनबन्धु शुक्ला ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अंसारी सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एन.सी.सी. व स्काउट गाइड्स के कैडेट्स, छात्र-छात्राएं व आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में महाराज सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एस.एन. शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






