बहराइच 26 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बहराइच-लखनऊ मार्ग स्थित सहारा मैदान में आयोजित 03 दिवसीय जनपद स्तरीय काईट प्रतियोगिता में बहराइच सिटी काईट क्लब ने प्रथम तथा आमिर अनीस काईट क्लब को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम सेमी फानइल में बहराइच सिटी काईट क्लब ने स्टार काईट क्लब को 6-3 से तथा दूसरे सेमी फाईनल में आमिर अनीस काईट क्लब ने आज़ाद काईट क्लब को 6-3 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मैच में बहराइच सिटी काईट क्लब ने आमिर अनीस काईट क्लब को 6-4 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार, डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने विजेता टीम के सदस्य मो. हामिद, शान्तनु गुप्ता व आमिर, व उप विजेता टीम के सदस्य मसूद अहमद, नजीम व सै. मो. आसिफ तथा निर्णायकों नबी अहमद, शकील व मुन्ना को पुरस्कार प्रदान किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






