बहराइच 25 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी अन्तर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय पिपरा स्थित बूथ संख्या 193, 194, 195 व 196, प्राथमिक विद्यालय मुरौव्वा स्थित बूथ संख्या 201, 202 व 203 तथा प्राथमिक विद्यालय हरदी व सधुवापुर स्थित बूथों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाज़ों, भवन की स्थिति, मतदान केन्द्र तक पहुॅच मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। श्री कुमार ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद बूथ लेबिल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मौजूद लोगों से 06 मई 2019 को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।
उल्लेखनीय है कि श्री कुमार ने बुधवार को देर शाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा अन्तर्गत क्रिटिकल मतदान केन्द्र श्री शंकर इण्टर कालेज तथा नगर पालिका परिषद नानपारा का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी डा. संतोष उपाध्याय व पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण चन्द्र से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






