बहराइच 25 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्र्तगत लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती एवं संयुक्त निदेशक, देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेन्द्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों गौसिया, श्वेता, पूर्वी द्वारा स्वागत गीत आरती, विजय लक्ष्मी द्वारा सरस्वती वन्दना तथा श्रीप्रकाश, अनिल कुमार गुप्ता, विपुल दुबे, राहुल मौर्या, विशाल तथा अमरेश द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित लघु एंकांकी एवं रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर तथा संस्थान के कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत कर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने का सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी श्री भारती द्वारा प्रतिभागियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदेय स्थल पर मतदान दिवस के दिन की जाने वाली प्रक्रियाओं तथा जागरूक मतदाता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए 06 मई 2019 को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी। संयुक्त निदेशक श्री सिंह द्वारा प्रतिभागियों को मतदान दिवस एवं मतदान समय, कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वी.वी.पैट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अपील की गयी कि सभी लोग 06 मई 2019 को प्रातः 07ः00 बजे से साॅय 06ः00 बजे के बीच पहुॅचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के लिए जाते समय अपना ईपिक ज़रूर साथ ले जायें, यदि उसे प्रस्तुत किया जाना संभव न हो तो आयोग द्वारा सुझाये गये विकल्पों में से कोई विकल्प ज़रूर साथ ले जायें ताकि आपकी पहचान साबित हो सके और आप वोट दे सकें।
नोडल प्रधानाचार्य बहराइच अबरार हुसैन ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए सभी से मतदान की अपील की। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि एसडीएम श्री भारती ने मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी तथा हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।
कार्यक्रम का संचालन कौशल विकास मिशन के प्रबन्धक खजांची लाल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ऊधव राम, कार्यदेशक रामतेज, जी.एन. त्रिपाठी, अन्जुम इफ्तिखार, वरिष्ठ सहायक डी.के. त्रिपाठी, एम.आई.एस. पंकज कुमार सिंह सहित संस्थान के समस्त स्टाॅफ एवं लगभग 400 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य कैसरगंज ए.के. त्रिपाठी द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






