बहराइच 25 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु मतदाता पर्ची वितरण तथा मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर तहसील महसी सभागार तथा कैसरगंज स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सभागार में सम्बन्धित तहसीलों में तैनात सुपरवाईज़र्स एवं बूथ लेबिल अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी हेतु तैनात बूथ लेबिल अधिकारियों के साथ तहसील महसी सभागार में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि मतदाता पर्ची वितरण के समय सभी मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित करें ताकि जनपद के लिए निर्धारित किये गये 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। श्री त्रिपाठी ने कहा कि 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में बूथ लेबिल अधिकारियों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यशाला के दौरान बूथ लेबिल अधिकारियों को विगत निर्वाचनों के दौरान न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी अन्तर्गत बूथ संख्या 184- प्रा.वि.-शारदा सिंह पुरवा (पाण्डेय पुरवा) (क.न.-2) पर 1321 के सापेक्ष 334 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। यहाॅ पर मतदान का प्रति. 25.28 रहा। इसी प्रकार 179-प्रा. वि. मुरौव्वा (क.न.-2) पर 1378 के सापेक्ष 468 लोगों ने 33.96 प्रति., 172-प्रा. वि. पिपरा अति. कक्ष. नया भवन (क.न.ं-1) पर 797 के सापेक्ष 310 लोगों ने 38.90 प्रति. 191-प्रा.वि.-शुकुलपुरवा अति. कक्ष (क.नं.-1) पर 820 के सापेक्ष 330 लोगों ने 40.24 प्रति. 21- प्रा. वि.-चमारपुरवा (क.नं.-2) पर 1184 के सापेक्ष 481 लोगों ने 40.63 प्रति., 250-प्रा. वि.- रेहुआ (क.न.-4) पर 980 के सापेक्ष 411 लोगों ने 41.94 प्रति., 188- क. पू. मा.वि.-बौण्डी(क. नं.-2) पर 926 के सापेक्ष 389 लोगों ने 42.01 प्रति. 186-प्रा.वि. -बौण्डी (क. नं.-2) पर 791 के सापेक्ष 335 लोगों ने 42.35 प्रति., 214-प्रा. वि. संगवा (क.न.-1) पर 1091 के सापेक्ष 465 लोगों ने 42.62 प्रति., 155-प्रा.वि.हरदीगौरा (क.नं.-2) पर 1002 के सापेक्ष 428 लोगों द्वारा 42.71 प्रतिशत मतदान किया गया था।
कार्यशाला के दौरान निर्देश दिया गया कि सभी बूथ लेबिल अधिकारी मतदाता पर्ची वितरण के समय न्यूनतम मतदान केन्द्रों पर कम मतदान के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए ऐसी प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें जिससे न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उप जिलाधिकारी ने समस्त सुपरवाईज़र्स व बूथ लेबिल अधिकारियों को सचेत किया कि निर्वाचन से सम्बन्धित उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी संजीदगी के साथ करें, किसी भी स्तर पर शिथिलता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार राजकीय बालिका इण्टर कालेज कैसरगंज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी रामजीत मौर्य ने सभी बीएलओ का आहवान्ह किया अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। श्री मौर्य ने बीएलओ को सुझाव दिया कि सबसे पहले आप लोग स्वयं अपना मत डाल लें ताकि दिन भर स्वतन्त्र होकर दूसरे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर सकें।
कार्यशाला के दौरान बूथ लेबिल अधिकारियों को विगत निर्वाचनों के दौरान न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों की जानकारी देते हुए बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 288-कैसरगंज अन्तर्गत बूथ संख्या 232-प्रा.वि.-नई आबादी (गजराज सिंह पुरवा) गोड़हिया नं.- 3 (क.न.-2) पर 535 के सापेक्ष 117 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। यहाॅ पर मतदान का प्रति. 21.87 रहा। इसी प्रकार 231- प्रा.वि.-नई आबादी (गजराज सिंह पुरवा) गोड़हिया नं.- 3 अति. कक्ष. पर 931 के सापेक्ष 205 लोगों ने 22.02 प्रति.,197-रा.बा. इ.का. कैसरगंज (क.नं.-2) पर 1123 के सापेक्ष 352 लोगों ने 31.34 प्रति. 230-प्रा.वि.-नई आबादी (गजराज सिंह पुरवा) गोड़हिया नं.- 3 (क.नं.-1) पर 1108 के सापेक्ष 371 लोगों ने 33.48 प्रति. 259- प्रा. वि.-आगापुर (क.नं. 2) पर 856 के सापेक्ष 301 लोगों ने 35.16 प्रति., 379-प्रा. वि.-आदमपुर (क.न.-2) पर 852 के सापेक्ष 300 लोगों ने 35.21 प्रति., 72-वि.ख. कार्यालय फखरपुर (पुराना सामुदायिक) विकास भवन (क. नं.-1) पर 952 के सापेक्ष 342 लोगों ने 35.92 प्रति. 228-पू.मा.वि. लखन पुरवा नई आबादी (पंचायत भवन के पास) गोड़हिया नं 3 (क. नं.-1) पर 1248 के सापेक्ष 454 लोगों ने 36.38 प्रति., 243-पू.मा.वि. नासिरगंज (क.न.-2) पर 769 के सापेक्ष 283 लोगों ने 36.80 प्रति., 229-पू.मा.वि.-लखन पुरवा नई आबादी (पंचायत भवन के पास) गोड़हिया नं 3 (क.नं.-2) पर 709 के सापेक्ष 263 लोगों द्वारा 37.09 प्रतिशत मतदान किया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






