बहराइच। उत्तर भारत मे बाले मियां के नाम से मशहूर हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ में लगने वाले जेठ मेले की तैयारी धीरे धीरे शुरू हो रही है। दरगाह प्रबंध समिति के सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने बताया कि 25 अप्रैल को पहली जुमेरात मानी जायेगी और पहला इतवार 28 अप्रैल को होगा। पांचवे जुमेरात से जेठ मेला शुरू हो जाएगा और पांचवे इतवार को मुख्य मेला होगा। इस रात देश के कोने कोने से सजधज कर सैकड़ो बराते आती है जिसे देखने के लिए लाखो जायरीन दूर दूर से आते है। दरगाह शरीफ के सदर जनाब शमशाद अहमद ने बताया कि गाजी सरकार का 1035 वां जश्ने विलादत (जन्मोत्सव) 21 शाबान दिन शनिवार 27 अप्रैल को पुरानी रवायतों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। जश्न ए विलादत में शिरकत करने के लिये बहराइच गोण्डा नेपाल सीतापुर गोरखपुर देवरिया बस्ती आजमगढ़ सहित सैकड़ों जिले के साथ साथ हजारों की तादाद में मुकामी अकीदतमंद सुबह से दरगाह शरीफ आते हैं और अपने-अपने ढंग से यौम-ए-विलादत की रस्में अदा करते हैं। सांयकाल दरगाह शरीफ में चिरागा किया जाता है और दरगाह शरीफ का चप्पा-चप्पा घी तेल के चिरागों मोमबत्ती और इलेक्ट्रिक झालरों से रोशन रहता है,जिसे देखने और चिरागा में भाग लेने के लिए लाखों अकीदतमंद जुटते हैं। इस दिन शहर के विभिन्न स्थानों से झांकियां भी निकाली जाती हैं और अनगिनत केक भी कटते हैं। प्रबन्ध समिति के सदर ने बताया कि दरगाह शरीफ बड़ी तादाद में आने वाले जायरीनों के लिये बिजली पानी सुरक्षा आदि के व्यापक प्रबन्ध किये जा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






