बहराइच। पांचवे चरण के मतदान के लिये नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों और राजनैतिक पार्टियों की चुनावी हलचलें तेज़ हो गयी हैं,बहराइच लोक सभा के लिये तीन प्रमुख राजनैतिक दलों समेत कुल 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर इस चुनावी दंगल में ताल ठोक कर दण्ड बैठक लगानी शुरू कर दी है और गठबन्धन प्रत्याशी की डूबती नैय्या को पार लगाने के लिये एक बार फिर पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के खेमे ने आवाज़ बुलंद कर शब्बीर बाल्मीकि को संसद तक पहुंचाने के सफर में कंधे से कंधा मिला कर चलना प्रारम्भ कर दिया है,इसी क्रम में इस चुनावी प्रचार को गति प्रदान करने के लिये यासर शाह के दाहिने बाजू माने जाने वाले वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल मन्नान ने आज अपने लाव लश्कर के साथ जनता की नब्ज टटोलते हुये उन्हें गठबन्धन प्रत्याशी शब्बीर अहमद के पक्ष में वोट व सपोर्ट करने के लिये चौक बाजार में पैदल मार्च कर लोगों से मुलाकात की और लोगों का आवाहन किया कि देश और प्रदेश के बदलते राजनैतिक समीकरण में गठबन्धन के रूप में मैदान में उतरे सपा उम्मीदवार को वोट करें। उन्होंने लोगों से जनसम्पर्क करते हुये मोदी सरकार की भेदभाव और बदले की राजनीति करने के साथ साथ ये भी याद दिलाया कि उन्होंने 2014 में जनता से जो वादे किये थे वह सब कोरे साबित हुये हैं और इसके अलावा उनकी रणनीति से मात्र अम्बानी घराने को ही फायदा पहुंचा है और आम जनता को भुखमरी की कगार पर ला खड़ा कर दिया गया है। बीती सरकार के राज में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने का भले ही वादा किया गया हो लेकिन किसी भी नव जवान को रोजगार नही मिल पाया है,नियुक्तियों अवश्य निकाली जाती रही है और अभ्यर्थियों से आवेदन भी आमंत्रित किये जाते रहे लेकिन जब नियुक्ति का समय आता था तो या तो वह स्थगित हो जाती थी या उसके विरुद्ध साजिश कर कोर्ट में वाद दाखिल कर उसे रोका जाता रहा है और इसके लिये अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपया फार्म की फीस व अन्य मदों के रूप में वसील कर इन बेरोजगारों का आर्थिक शोषण भी किया गया है। इसके अलावा नोट बन्दी व जी एस टी के नाम पर व्यापारियों की जहां कमर तोड़ दी गयी है वही किसानों के कर्ज माफी के नाम पर उनके साथ धोखा किया गया है जिसके नतीजे में हमारा किसान आत्म हत्या करने को मजबूर हुआ है। इन हालातों में अब समय आ गया है कि इस भरष्ट और जाति व पूंजी पति सरकार को उखाड़ फेंका जाये और देश मे एक बार फिर निष्पक्ष धर्म निरपेक्ष व सभी वर्गों को साथ लेकर कर चलने वाली सरकार के गठन के लिये गठबन्धन प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में संसद तक पहुंचाया जाये जिससे आपकी सुरक्षा और स्वतंत्रता बरकरार रहे। इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा गठबन्धन प्रत्याशी भी मौजूद रहे जिनका लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






