जनपद बहराइच के ग्राम पंचायत तिगाई विकासखंड तेजवापुर जो पारले शुगर प्राइवेट लिमिटेड चीनी मिल के क्षेत्र में आता है वहां के निवासियों मुन्नालाल नरेंद्र शुक्ला परमेश कुमार रामनरेश आदि गन्ना किसानों ने बताया की अभी तक मेरे गांव में 40% से अधिक गन्ने की फसल खेत में खड़ी है लेकिन कोई गन्ना विभाग का अधिकारी सुनता नहीं है हम लोगों को पर्चियां एप्लीकेशन देने के बावजूद भी जारी नहीं की गई फर्जी वहीं बैठ कर गन्ना सर्वे कर लिया जाता है और हमें दिलासा दे दिया जाता है कि आपकी पर्ची जल्द से जल्द आ जाएगी इसी संदर्भ में किसानों ने कहा अगर हमारा गन्ना जल्द से जल्द पारले शुगर मिल ने सप्लाई नहीं लिया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






