बहराइच 18 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संचालित की जा रही मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस (बस) को जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने उत्सवपूर्ण माहौल के बीच कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एस. श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्काउट कैडेट्स, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्यजन व बड़ी संख्या आम जनमानस मौजूद रहा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने लोगों से अपील की कि आगामी मतदान दिवस 06 मई 2019 को सभी जनपदवासी निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के जनपद आगमन से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों के संचालन से जनपद के लिए निर्धारित मतदान के 80 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जन-सहभागिता को देखते हुए जिला प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि हम लोकतन्त्र की परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होंगे।
मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस (बस) कलेक्ट्रेट से रवाना होकर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय होते हुए नानपारा बाईपास चैराहा होते हुए रोडवेज़, पीपल तिराहा से तारा महिला इण्टर कालेज पहुॅचने पर प्रधानाचार्या सरिता अग्रवाल ने शिक्षक स्टाफ व छात्राओं के साथ बस का स्वागत किया। इस अवसर पर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत व मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। जबकि जागरूकता एक्सप्रेस बस का नेतृत्व कर रहे राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य डा. दीन बन्धु शुक्ला ने मौजूद छात्राओं से शत-प्रतिशत मतदान का आहवान्ह किया तथा मातदाता शपथ दिलायी।
इसके पश्चात मतदाता जागरूकता बस घण्टाघर से छवनी चैराहा होते हुए डिगिहा तिराहा वाया श्री गुरूनानक चैक होते हुए बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज के परिसर में पहुॅची। यहाॅ पर भी विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना मराठे के नेतृत्व में शिक्षकाओं व छात्राओं ने बस को ज़ोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भी कालेज की छात्राओं की ओर से स्वागतगीत व मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में भी मौजूद छात्राओं व अन्य को मतदाता शपथ दिलायी गयी।
बाल शिक्षा निकेतन के उपरान्त मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जेल रोड होते हुए बहराइच-हुज़ूरपुर मार्ग पर स्थित डिवाईन ग्रेस पब्लिक स्कूल पहुॅचने पर स्कूल की प्रबन्धक छवि रायतानी के नेतृत्व में स्कूल के स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। यहाॅ पर भी मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी गयी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर स्थित डीहा स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता एक्स्रपेस का स्वागत किया। यहाॅ पर बच्चों की ओर से मतदाता जागरूकता सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। तत्पश्चात मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का जनपद बलरामपुर के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर महाराज सिंह इण्टर कालेज के व्यायाम शिक्षक रामपाल, शिक्षक वीरेन्द्र पाल, रामू लाल, कमलेश द्विवेदी, प्रतिमा पाण्डेय, अन्नू सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, संतोष सिंह व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






