बहराइच 17 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संचालित की जा रही मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस (बस) अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल को देर शाम जनपद पहुॅच कर पानी टंकी चैराहा, श्री गुरूनानक चैक (अस्पताल चैराहा), डिगिहा तिराहा सहित शहर के मुख्य स्थलों का भ्रमण कर रात्रि को जनपद मुख्यालय पर हाल्ट करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस 18 अप्रैल 2019 को प्रातः 08ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर तारा महिला इण्टर कॉलेज, बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज के पश्चात तत्पश्चात मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस रंजीतपुर स्थित डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल पहुॅचेगा जहाॅ पर छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 18 अप्रैल 2019 को मतदाता एक्सप्रेस के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा/महिला/दिव्यांग मतदाताओं में मतदान हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय, विद्यालय एवं मंुख्य मार्गो पर मतदाता एक्सप्रेस का भ्रमण कराया जायेगा। मतदाता एक्सप्रेस के भ्रमण के दौरान शिक्षा विभाग एवं सिविल सोसाइटी आर्गेनाइजेशन के सहयोग से निर्वाचन विषय से सम्बन्धित क्विज, गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित जायेंगे। श्री वर्मा ने मीडिया बन्धुओं से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस से सम्बन्धित कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर प्रेस कवरेज कराये जाने की अपील की है कि ताकि जन-जन तक मतदान का सन्देश पहुॅचाया जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ है कि मतदाता एक्सपे्रस के आगमन पर सम्बन्धित जनपद मुख्यालय एवं सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त अधिकारियों द्वारा समारोह पूर्वक भव्य स्वागत किया जाए तथा मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जायें। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस द्वारा अगले जनपद के लिए प्रस्थान करते समय किसी वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा फ्लैग आफ कर प्रस्थान कराया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






