बहराइच। पुरानी रंजिश में हमलावरों ने एक युवक पर सात दिन पूर्व ट्रैक्टर के गुल्ले से सिर पर हमला कर दिया था। मेडिकल रिपोर्ट आने पर पुलिस ने दर्ज एनसीआर को प्राथमिकी परवर्तित कर धाराओं को बढ़ाया। रविवार को कोतवाली पुलिस ने दो नामजदों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार नानपारा कोतवाली के असवा मोहम्मदपुर निवासी जीतेन्द्र राजभर पर आठ अप्रैल की दोपहर में बुधराम पुत्र भगौती सहित तीन लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था। घायल को कोतवाली लाए जाने पर जीतेन्द्र की पत्नी मैनादेवी की तहरीर पर मारपीट की धाराओं में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली थी। घायल को नानपारा सीएचसी भेजे जाने पर वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। मेडिकल रिपोर्ट में सिर में घातक चोट की पुष्टि होने पर दर्ज एनसीआर को प्राथमिकी में परिवर्तित कर जानलेवा हमले की धाराओं को बढ़ाया गया। कोतवाल मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की सुबह मटेरा पुलिस चौकी प्रभारी एसएन यादव ने पुलिस बल के साथ दबिश देकर दो नामजदों मनीष व सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सात दिन पूर्व जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
