बहराइच। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के संविधान रचयिता और देश के गरीबों, दलितों, दबे कुचले लोगो के मसीहा व भारत रत्न से सुशोभित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बड़े ही हर्सौल्लास से मनाई गई। जिसकी विधिवत अध्यक्षता जिला महासचिव जफर उल्ला खां बंटी द्वारा की गई। इस मौके पर श्री खान ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों को उनके आदर्शों और देश प्रेम भाव से अवगत कराते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। इसके अलावा इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से लोक सभा बहराइच के गठबन्धन प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि,जिला सपा कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान,नगर अध्यक्ष नदीम उल हक तन्नु, कार्यकारिणी सदस्य संत कुमार पासी,जिला सचिव लक्ष्मी शंकर निषाद,नईम खां,आबाद खां, तुफैल खान नाना आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






