बहराइच ! जरवल के ग्राम पंचायत रुदायन लाला पुरवा में शनिवार शाम 5:00 बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। इसी गांव के निवासी दिनेश कुमार व पूरनप्रसाद पुत्र का धनीराम मेहनत मजदूरी करने सुबह बाहर गए हुए थे। शाम को 5.3 0 बजे जब दिनेश घर वापस आए तो उनके घर से धुआं उठ रहा था। देखते ही देखते लपटे भी निकलने लगी तथा पड़ोस के पूरन का भी मकान जलने लगा। जब तक गांव वाले इकट्ठा होते, आग ने दोनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घर गृहस्थी तथा खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया। किसी तरह से गांव वालों ने आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान मेराजुद्दीन ने बताया किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी है। समाचार भेजे जाने तक किसी प्रकार की सहायता प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






