बहराइच। शहर के मरीमाता मंदिर परिसर में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आज नवमी के दिन मरीमाता मंदिर में मेला लगा था और मेले में आए श्रधालुओ ने जब पेड़ से एक युवक का शव लटका देखा तो पूरे मेले में अफरातफरी का मच गई, घटना स्थल पर पहुँचे मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पीट पीट कर लटकाने का आरोप लगाया है, बहराइच शहर के गोलवाघाट स्थित बने मरीमाता मंदिर के परिसर में राजन नाम के 22 साल के युवक का पेड़ से लटका शव मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुँचे मृतक राजन के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है, मृतक के परिजनों का कहना है के राजन खीरे का ठेला लगाने मेले में आया था और सुबह जब हम देखने आए तो पुलिस वाले राजन को लाठी डंडो से मार रहे थे और फिर हमको पेड़ से लटका राजन का शव मिला है पुलिस वालों ने ही पीट पीट कर उसको पेड़ से टांग दिया, घटना के बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में लग लग गई है,
बहराइच के मरीमाता मंदिर परिसर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाये पुलिस पर गंभीर आरोप
