बहराइच 03 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य स्तम्भ स्वतन्त्र, निष्पक्ष और तटस्थ निर्वाचन है। इसलिए सभी मास्टर्स ट्रेनर्स पूरी संजीदगी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कराया जा सके।
श्री कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण माॅडयूल का प्रमुख उद्देश्य मास्टर ट्रेनर्स एवं मतदान कार्मिकों को विधि एवं प्रक्रिया तथा निर्वाचन के संचालन के सम्बन्ध में आयोग द्वारा जारी किये गये सुसंगत अनुदेशों तथा निर्देशों की जानकारी करायी जा सके ताकि त्रुटि रहित, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो सके। श्री कुमार ने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए मतदान कार्मिकों विशेष रूप से पीठासीन अधिकारी का दक्ष होना आवश्यक है। जिसके लिए मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था की गयी है। श्री कुमार ने कहा कि जब तक मास्टर्स ट्रेनर्स को निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी नहीं होगी तब तक वह भली प्रकार से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण नहीं दे पायेंगे। जिससे निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
श्री कुमार ने कहा कि सभी लोग पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करें। ट्रेनिंग के दौरान यदि कोई बात समझ में नहीं आती है तो उसे बार-बार पूछने और समझने में झिझक न दिखायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को टीम भावना के साथ सम्पन्न कराया जा सकता है, इसलिए ट्रेनिंग के दौरान ऐसे लोग जो बातें देर से समझते हैं या पहलीबार इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उपलब्ध ई.वी.एम. व वीवीपैट मशीनें उपलब्ध करायी गयी हैं ताकि सभी सम्बन्धित लोग ई.वी.एम. व वीवीपैट मशीनों से पूरी तरह भिज्ञ हो सकें। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स के लिए चिन्हित किये गये ज्यादातर अधिकारी तकनीकी विभागों से सम्बन्धित है और पूर्व में भी इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मास्टर्स ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण पुस्तिका व पीठासीन अधिकारी की निर्देशिका का अध्ययन भली प्रकार से कर लें ताकि सुव्यवस्थित एवं त्रृटि रहित निर्वाचन सम्पन्न कराने में संशय न रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मास्टर ट्रेनर्स से जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैलेट एवं कन्ट्रोल यूनिट के बारे में जानकारी प्राप्त की और यह भी पूछा कि इनमें कितने प्रकार से इरर आ सकते हैं। उन्होंने ई.वी.एम. का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को ऐसी जानकारी प्रदान की जाये कि सभी मतदान कार्मिक किसी भी आकस्मिक स्थिति का बेहतर ढं़ग से सामना कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रनर्स को प्रभारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास सहायक प्रशिक्षण अधिकारी/जिला विकास अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा व अन्य लोगों ने ईवीएम, वीवीपैट के संचालन मतदान सामग्री, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों, प्रमुख रजिस्टर, निर्वाचन से सम्बन्धित प्रपत्रों को शीलबंद किया जाना। माकपोल में मतदान अधिकारियों के नियत, कर्तव्य एवं दायित्व आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके अलावा मास्टर्स ट्रेनर्स के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दो सत्रों में प्रदान किया गया। प्रथम सत्र में मतदान प्रकिया के सम्पन्न कराने की व्यवहारिक तथा द्वितीय सत्र में ईवीएम व वीवीपैड के संचालन की तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






