बहराइच। कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा वन्यक्षेत्र अंर्तगत निद्धीपुरवा गांव में तारानगर चौकी के समीप गन्ने के खेत मे जंगली कैट के बच्चो को तेंदुआ समझ ग्रामीणो में हड़कम्प मच गया। टीम ने मौके पर पहुंच कर शावको की जंगली कैट के रुप में पहचान की मंगलवार की सुबह 9 बजे कोतवाली मुर्तिहा के निद्धीपुरवा गांव निवासी संजय सिंह के खेत में मजदूर गन्ना छीलने गये हुये थे इसी बीच लोगो की नज़र दो छोटे शावको पर पड़ी जिसे देख मजदूरो ने तेंदुए के शावक समझ शोर मचाना शुरु कर दिया देखते ही देखते थोड़ी देर में तेंदुए के बच्चो को देखने के लिये भारी तादाद में ग्रामीणो की भीड़ इकट्ठा हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना मिलने पर रेंजर मुर्तिहा एके त्यागी व रेंजर धर्मापुर अभय सिंह ने मौके पर पहुंच शावको की पहचान की और जंगली कैट को पकड़ सुरक्षित जंगल में छोड़ा दिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






