बहराइच 30 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील मोतीपुर (मिहींपुरवा) के तत्वावधान में सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा से निकलने वाली विशाल मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार व प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बाबू राम, तहसीलदार केशव प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चन्द्रशेखर, सर्वोदय इण्टर कालेज के प्रबन्धक श्रवण मधेशिया, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, राजस्व व विकास विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मतदाता जागरूकता रैली ने मिहींपुरवा कस्बे में भ्रमण कर लोगों को मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






