बहराइच। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र मे बसपा लगा सकती है पूर्व विधायक के के ओझा पर दांव, सपा बसपा गठबंधन के बाद बसपा के खाते मे गयी है कैसरगंज लोकसभा सीट आई है जिस पर अब सूत्रों के हवाले से ये खबर मिल रही है कि पूर्व विधायक के के ओझा हो सकते है कैसरगंज से गठबंधन के उम्मीदवार। बहराइच के फखरपुर व महसी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके है के के ओझा, 2007 मे पूर्व मंत्री मयंकर सिंह व 2012 मे भाजपा के कद्दावर नेता व महसी विधायक सुरेश्वर सिंह को हरा कर विधायक बने थे केके ओझा, वही 2017 मे मोदी योगी लहर के चलते गंवानी पड़ी थी सीट l2014 मे बसपा के टिकट पर लड़ चुके है कैसरगंज लोक सभा सीट से चुनाव। संतोष तिवारी के पार्टी से निकाले जाने के बाद बसपा हाईकमान लगातार श्री ओझा से सम्पर्क बनाये हुये है। शुक्रवार को अचानक लखनऊ बुलाये जाने से अटकलों का दौर तेज।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






