बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहरी के मजरा मथुरा पुरवा निवासी अनिल कुमार वर्मा पुत्र राम नारायण का शव गुरुवार दोपहर निर्माणाधीन घर के अंदर खिड़की में लटकता मिला। मृतक फखरपुर ब्लॉक में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं। ब्लॉक के ही ग्राम पंचायत घुरेहरीपुर में उसकी तैनाती थी। अनिल कुमार वर्मा काफी दिनों से फखरपुर पावर हाउस के सामने किराए के मकान में परिवार समेत रह रहे थे। मृतक ने वहीं अस्पताल के सामने जमीन खरीद कर घर का निर्माण करवाया था। सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना का जायजा लिया और पुलिस ने शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मां शांति देवी पत्नी रामनारायण की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






