बहराइच। 19 मार्च को रुपईडीहा पुलिस द्वारा बैंक के कैश वाहन को रोक लिए जाने से खाताधारकों को हुई परेशानी 2 घंटे के बाद वाहन पहुंचने पर काम चालू हो सका मालूम हो कि कोतवाल रुपईडीहा मधु नाथ मिश्र ने इलाहाबाद बैंक शाखा गुरु गुट्टा के कैस वाहन को बैंक कैश लेकर बैंक आते समय रोक लिया और रुपईडीहा थाना ले गए कैशियर धीरज प्रसाद द्विवेदी एवं अशोक कुमार के कागज एवं परिचय पत्र दिखाने पर भी कैश वाहन को नहीं छोड़ा बड़े अधिकारियों के फोन आने पर 2 घंटे बाद वाहन को छोड़ा गया जिससे बैंक में आए खाताधारकों को विलंब हुआ l इस संबंध में लीड बैंक प्रबंधक बलराम साहू से बात की गई तो उन्हें बताया कि रुपईडीहा पुलिस ने कैश वाहन को रोका था अधिकारियों से वार्ता के बाद उसे छोड़ दिया गया है l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






