बहराइच। भारत-नेपाल सीमा रुपईडीहा पर एक युवक को तीन लाख बीस हजार रुपये के साथ पकड़ा गया। युवक नकदी का हिसाब नहीं दे सका। इस पर नकदी को सीज कर दिया गया। युवक झारखंड राज्य का निवासी है। पुलिस व एसएसबी ने बरामद रुपये को सीज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में भारी मात्रा में नकदी का दुरुपयोग शुरू हो गया है। इस पर नजर रखने के लिए सीमा पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रुपईडीहा एसएएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीन कुमार ने बताया कि टीम के इंस्पेक्टर अरुन कुमार व प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र पुलिस टीम के साथ शुक्रवार रात को सीमा पर संयुक्त गश्त कर रहे थे। संयुक्त गश्त के दौरान जवान भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जमुनहा बार्डर पर पहुंचे। इसी दौरान जमुनहा की ओर से एक युवक सूटकेस के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करता दिखा। युवक को रोककर सूटकेस को खोला गया। सूटकेस से तीन लाख 20 हजार रुपये भारतीय मुद्रा बरामद हुई। युवक नकदी के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया। इस पर नकदी को कब्जे में लेकर युवक को पकड़ लिया। सूचना पर उप जिलाधिकारी डॉ. संतोष उपाध्याय भी रात में ही रुपईडीहा पहुंच गए। एसडीएम और कमांडेंट ने बरामद रुपए के बारे में युवक से एसएसबी मुख्यालय पर सघनता से पूछताछ की लेकिन युवक नकदी का श्रोत नहीं बता पाया। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। युवक की पहचान रंजीत कुमार मेहता पुत्र स्वर्गीय सरजू मेहता निवासी सूजी पोस्ट जीहूं थाना पद्मा जिला हजारीबाग राज्य झारखंड के रूप में हुई है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि रुपये को सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कमांडेंट प्रवीन कुमार ने बताया कि पहले करोड़ों के अमेरिकी डॉलर और फिर भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा की बरामदगी के बाद सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






