बहराइच 16 मार्च। इन्फार्मेशन टेक्नालाॅजी के युग में लोगों विशेषकर युवक-युवतियों के बीच संचार के सशक्त माध्यम के तौर पर वाहट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि की लोकप्रियता के सहारे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में जनपद के युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत कलेक्ट्रेट भवन में सेल्फी प्वाईन्ट स्थापित किया गया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित किये गये सेल्फी प्वाईन्ट का जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने फीता काटकर शुभारम्भ किया और सेल्फी प्वाईन्ट पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा व उप जिलाधिकारी सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती के साथ सेल्फी प्वाईन्ट पर फोटो खिंचाई तथा सेल्फी भी ली। उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग करने आये युवा वर्ग के स्त्री-पुरूषों ने सेल्फी प्वाईन्ट में खासी दिलचस्पी दिखाते हुए मोबाइल से सेल्फी लेकर अपने ईष्ट मित्रों को वाहट्सअप सन्देश भेजकर मतदान के लिए प्रेरित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






