बहराइच 14 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट भवन स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कार्यालय, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया, सी-विजिल व आईटी सेल का निरीक्षण करते हुए प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रकोष्ठों के लिए अलग-अलग बैनर प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किये जायें। सभी कार्यो को सुव्यस्थित ढंग के साथ सम्पादित किया जाये तथा डाक्यूमेन्टेशन पर विशेष ध्यान दें।
निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का डेे-बाई-डे विवरण दर्ज किया जाय। निस्तारण की कार्यवाही का विवरण स्पष्ट व विस्तृत रूप से दर्ज किया जाये ताकि प्रकोष्ठ का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को पूरी जानकारी प्राप्त हो जाये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






