बहराइच। मामला थाना रामगांव अंतर्गत बौंडी फत्तेउल्लापुर छिटी पुरवा गांव का है जहा पर दबंगों ने एक ग्रामीण महिला के घर में घुस न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि उसका घर भी जला कर चले गए है। बुरी तरह पीटने के बाद महीला ने किसी तरह भागकर बचाई अपनी जान बचाई परन्तु पूरा घर जलकर राख हो गया है।
आपको बता दें कि कुछ महीने पूर्व भी दबंगो ने महील के घर पर धावा बोला था जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी परन्तु नही हुई थी कोई कार्यवाही जिससे चिढ़े दबंगों ने आज फिर इस घटना को अंजाम दिया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






