श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री अरुण चंद्र के निर्देशन में so श्री ब्रह्मानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.3.2019 को थाना क्षेत्र से अभियुक्त संतोष पुत्र सोहनलाल निवासी निशांनगढ़ा थाना को0 मूर्तिहा जनपद बहराइच को 1बोरी में नेपाली मेघा श्री गुटखा वजन 14.2किग्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसकी सूचना सीमा शुल्क उत्पाद अधिकारी को दी गई
बरामदगी का विवरण
1बोरी में नेपाली मेघा श्री गुटखा वजन 14.2किग्रा बरामद होना
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम
1. SO श्री ब्रह्मानंद सिंह थाना सुजौली जनपद बहराइच
2. हेड कांस्टेबल D M विश्वकर्मा थाना सुजौली जनपद बहराइच
3. कांस्टेबल महीप शुक्ला थाना सुजौली जनपद बहराइच
4. कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव थाना सुजौली जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






