चुनाव आयोग ने सात चरणों में लोकसभा चुनाव का ऐलान किया है। बहराइच और कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में छह मई को चुनाव होगा। सभी चरणों की वोटिंग की गिनती एक साथ 23 मई को होगी। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन भी चुनावी मोड में आ गया है। वर्ष 2014 के सापेक्ष जिले में इस बार लगभग दो लाख मतदाता बढ़े हैं। इस बार करीब साढ़े 24 लाख मतदाता जिले की दो संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। जिले के 14 विकासखंडों में सात विधानसभा क्षेत्र समाहित हैं। लोकसभा चुनाव की दुंदभी बजने के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुट गया है। चुनाव कार्यालय कोई कोर कसर बाकी रखना नहीं चाहता। मतदान, मतगणना और पोलिंग पार्टियों की रवानगी तक की व्यवस्थाओं को अधिसूचना जारी होने के साथ ही दुरुस्त कर लिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि बहराइच लोकसभा क्षेत्र में 882 मतदान केंद्र हैं। जबकि बूथों की संख्या 1942 है। कैसरगंज आंशिक लोकसभा क्षेत्र में 495 मतदान केंद्र व 870 बूथ स्थापित हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में लगभग 22 लाख 65 हजार मतदाताओं ने जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। लेकिन इस बार मतदाताओं की संख्या लगभग दो लाख बढ़ गई है। जिले में आसन्न लोकसभा चुनाव में 24 लाख 65 हजार 344 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। इनमें 1310867 पुरुष, 1154318 महिला व 159 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले का ईपी रेशियो 58.03 तथा जेेंडर रेशियो 881 है। सेक्टर व जोन में बंटे लोकसभा क्षेत्र ः जिलाधिकारी शंभु कुमार ने बताया कि बहराइच और कैसरगंज संसदीय सीट को लेकर तैयारियां की गई हैं। बहराइच सुरक्षित सीट को 16 जोन और 131 सेक्टर में बांटा गया है। कैसरगंज सीट में जिले की सीमा में पयागपुर और कैसरगंज विधानसभा आती है, इसको 6 जोन और 67 सेक्टर में बांटा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






