अपराध एवं अपराधियो तथा चोरो के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रबिन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना स्थानीय की जागरुक नागरिको को पुलिस के सहयोग के क्रम में किये आग्रह के क्रम में आज दिनांक 03.03.19 को चोरी कर रहे अभियुक्त बब्लू पुत्र मकबूल निवासी जैसपुर थाना सीमा प्रहरी जिला बांके राष्ट्र नेपाल व रज्जाक अली पुत्र लजीम निवासी करीमगांव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को समय 03.00 बजे करीमगांव दा0 गेदपुर से गिरफ्तार कर थाना हाजा पर उपस्थित आये बाद लेने पुलिस अभिरक्षा में उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 96/19 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत कर हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
*नाम पता अभियुक्तः-*
1. वव्लू पुत्र मकबूल निवासी जैसपुर थाना सीमा प्रहरी जिला बांके राष्ट्र नेपाल
2. रज्जाक अली पुत्र लजीम निवासी करीमगांव दा0 गेदपुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
*बरामदगीः-*
1. एक अदद डीबीडी प्लेयर
2. एक अदद स्टेपलाईजर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






