बहराइच 26 फरवरी। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम गोलवा में छापेमारी की गयी जिसमें प्रहलाद लोद पुत्र समयदीन के घर से 11 अल्कोहल से भरे हुए प्लास्टिक के ड्रम, 15 पेटी अवैध देशी शराब, 01 रोल होलोग्राम 3380 अदद रैपर, 1728 खाली शीशियां, 3105 ढक्कन, 10 किग्रा. यूरिया, 01 किग्रा. नौसादर, 02 बोतल बुश लेमन नं.-1, 100 ग्रा. के 03 शीशी ग्लीसिरीन पैक, 02 स्प्लेण्डर मोटर साइकिलंे, 01 बोलेरो वाहन(कुल 03 वाहन) में अवैध शराब बरामद कर कोतवाली देहात में अभियुक्तगण के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
यह जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानियां ने बताया कि छापेमारी के दौरान जहां अवैध शराब सम्बन्धी कारोबार किया जा रहा था वहां मौके पर देशी शराब दुकान चन्दनपुर बढ़ैया एवं खैराबाजार के वर्ष 2018-19 के अनुज्ञापी शिव प्रसाद उर्फ बक्की पुत्र दयाराम निवासी गोड़ियनपुरवा, थाना कोतवाली देहात बहराइच वहां पहले से उपस्थित थे और जब दबिश दी गयी तो वह मौके से फरार हो गये। शिव प्रसाद उर्फ बक्की की अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता पायी गयी। शिव प्रसाद द्वारा आबकारी नियमों का उल्लंघन कर राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही थी। घटना स्थल पर अनुज्ञापी उपस्थित था और उसके सरंक्षण में अवैध शराब का निर्माण सम्बन्धी कार्य किया जा रहा था।
लाइसेंस प्राधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा चन्दनपुर बढ़ैया एवं खैराबाजार के अनुज्ञापी शिव प्रसाद पुत्र दयाराम के दोनों अनुज्ञापनों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। उक्त दोनों दुकानों के सापेक्ष अनुज्ञापी द्वारा जमा की गयी बेसिक लाइसेंस फीस को राज्य सरकार के पक्ष में समपहृत कर ली गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






