बहराइच 13 फरवरी। शासन के निर्देश पर जनपद में शुचितापूर्ण वातावरण में नकलविहीन बोर्ड परीक्षा 2019 को सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों तथा नामित अधिकारियों द्वारा निरन्तर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा किसी प्रकार की शिथिलता संज्ञानित होने पर केन्द्र व्यवस्थापकों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को मौलवी आयाज़ इण्टर कालेज भभौरामाफी कैसरगंज पर प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा के निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक ओम प्रकाश गुप्ता का परीक्षा केन्द्र पर प्रभावी नियंत्रण न पाये जाने पर उनको तत्काल केन्द्र व्यवस्थापक के पद से हटाते हुए किसान इण्टर कालेज जरवल के अवधेश कुमार दीक्षित को केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।
डीआईओएस श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि हिन्दी हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 36418 परिक्षार्थियों के सापेक्ष 29144 छात्र उपस्थित तथा 7274 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में कुल 546 पंजीकृत छात्रों में से 505 उपस्थित तथा 41 छात्र अनुपस्थित रहे। इस प्रकार हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के कुल 7315 छात्र प्रथम पाली की परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






