बहराइच 12 फरवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अबरार हुसैन ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न व्यवसायों के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित कराये जाने के उद्देश्य से संस्थान परिसर में 18 फरवरी 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य श्री हुसैन ने बताया कि रोज़गार मेले में अशोक लीलैण्ड प्राइवेट लि. उत्तराखण्ड, स्टार्क स्टाफिंग प्राइवेट लि. रूद्रपुर उत्तराखण्ड व समसैंग इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लि. नोयडा द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों को चयनित किया जायेगा। श्री हुसैन ने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षार्थी अपने बायोडाटा के साथ रोजगार में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






