बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में चार दिन पहले थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत नवजात का शव नहर में मिला था जिसकी पड़ताल चल ही रही थी कि उसके अगले दिन भारत नेपाल सीमा पर बसे रुपईडीहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अधेड़ का खड्डे में मिले अधेड़ के शव ने सभी को दहला दिया था और आज फिर जिले में एक चीनिमिल कर्मचारी के मिले शव से सनसनी फैल गयी है। घटना की जानकारी होते ही इलाकाई पुलिस मौके पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
मिली सूचना के अनुसार झारखण्ड प्रान्त के जिला हजारी बाग के बिसुनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बेड़ा निवासी 55 वर्षीय महादेव महतो पुत्र श्याम लाल जिले के थाना जरवलरोड स्थित आईपीएल चीनी मिल में गन्ना डोंगा आपरेटर के पद पर नौकरी करते थे। गुरुवार रात दो बजे उनकी ड्यूटी खत्म हूई तो वह लेबर कालोनी आवास जहां वह रह रहा था वापस चला आया। शुक्रवार तड़के लखनऊ- गोण्डा मार्ग से करीब सौ मीटर भीतर सोसाइटी रोड पर उनका शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गयी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीये पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पीएम के लिये भेज दिया गया। मिलकर्मी की मौत किन कारणों से हूई है इसका अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है मौत किन परिस्थितियों में हूई है इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






