बहराइच। सर्वधर्म सदभाव के प्रतीक हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ में कुरान खुवानी और मिलादे मुस्तफा के साथ तीन दिवसीय बसंत मेला शुरू हो गया है।
दरगाह प्रबंध समिति के सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने बताया कि बसंत मेले के दौरान ही मशहूर जेठ मेले की तारीख़ की घोषणा की जायेगी। जंत्री के मुताबिक इस साल जेठ मेला 23 मई दिन जुमेरात से शुरू होगा और मुख्य मेला रविवार 26 मई को आयोजित होगा। इस रात देश के कोने कोने से सैकड़ो की तादात में बाले मियां की बारातें आतीं है जिसे देखने के लिये लाखों की भीड़ जुटती है।
बसंत मेले के मौके पर दरगाह शरीफ में मेल मिलाप के प्रतीक खिचड़ी तकसीम की जायेगी और 9 फरवरी को खादिमो की तरफ से मज़ारे अक़दस पर फल फूल और सब्जियों की डालियाँ पेश की जायेंगी। दरगाह शरीफ में बसंत मेले में आने वाले जायरीनों की सुविधा के लिये बिजली पानी सफाई और उनके ठहरने के लिये मौसम को देखते हुए खास इंतेज़ाम किये गए हैं। मज़ार शरीफ को गुलाब के फूलों से सजाया गया है जहां ज़ायरीन फल फूल मिष्ठान खील बताशा चादर आदि चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे हैं। दफ्तर दरगाह शरीफ में गिरदावर हाजी अज़्मतुल्लाह प्रभारी प्रबंधक हाजी अलीमुल हक़ सुरक्षा अधिकारी हाजी मोहम्मद इशहाक उर्फ मास्टर मिज्जन हाजी हफ़िज़ुर्रहमान सदर दिलशाद एड्वोकेट मक़सूद राईनी बच्चे भारती वसीम मेकरानी आदि जायरीनों को सुविधा मोहय्या कराने में लगे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






