बहराइच 06 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए जनपद में 88 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसपर हाईस्कूल के 36908 व इण्टरमीडिएट के 25654 कुल 62562 परिक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जनपद में तहसीलवार स्थापित परीक्षा केन्द्रों की बात की जाय तो तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत स्थापित 15 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के 5577 व इण्टरमीडिएट के 3966 कुल 9543, तहसील कैसरगंज में स्थापित 21 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के 8581 व इण्टरमीडिएट के 5005 कुल 13586, तहसील महसी अन्तर्गत 13 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के 5841 व इण्टरमीडिएट के 4554 कुल 10395, तहसील नानपारा अन्तर्गत 15 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के 6525 व इण्टरमीडिएट के 5104 कुल 11629, तहसील पयागपुर अन्तर्गत 14 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के 5059 व इण्टरमीडिएट के 3572 कुल 8631 तथा तहसील मोतीपुर अन्तर्गत 10 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के 5325 व इण्टरमीडिएट के 3453 कुल 8778 परिक्षार्थी 07 फरवरी से 02 मार्च 2019 तक चलने वाली बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






