बहराइच 01 फरवरी। जिला को-आपरेटिव बैंक बहराइच के मुख्यालय पर आयोजित बहराइच डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, बहराइच की 48वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के द्वारा कमजोर/गैर लाइसेन्स प्राप्त जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किये जाने की नीति के क्रियान्वयन फलस्वरूप वर्ष 2016 में नाबार्ड, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार से आर्थिक सहायता ¬प्राप्ति के उपरान्त को-आपरेटिव बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेन्स प्राप्त कर निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिसके लिस सभी अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र है।
श्री वर्मा ने कहा कि बैंकों के पास जो भी धन है वह पब्लिक का है, इसलिए सहकारिता की छोटी से छोटी इकाईयों की भी बैठक नियमित रूप से सहकारिता एक्ट के अनुसार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सहकारिता की सभी इकाईयों में पूरी पारदर्शिता के साथ सहकारिता एक्ट का पालन किया जाय। उन्होंने बैंक के जिम्मेदारान को निर्देश दिया कि सहकारिता भी एक व्यापारिक प्रतिष्ठान की भांति है इसलिए इसके संचालन में प्रत्येक स्तर पर पूरी पारदर्शिता बरती जाये जिससे लोगों का विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक में 1200 नये खाते, 100 रिकरिंग खाते तथा 1000 पुराने खातों में पुनः लेन-देन शुरू करना यह दर्शाता है कि बैंक के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा लगभग 24 करोड़ से अधिक की धनराशि लोगों को वापस की गयी है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बैंक की सभी शाखायें पूर्णतयः कम्प्यूटरीकृत एवं सी.बी.एस. पद्धति पर कार्य कर रही हंै। बैंक अपने ग्राहकों को आधुनिकतम बैंकिंग सुविधाएं यथा आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी, एस.एम.एस. अलर्ट एवं लाकर की सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों पश्चात वर्ष 2018 में बैंक लाभ में रहा तथा इस वर्ष भी बैंक को लाभ में लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। बैंक के कार्मिकों व संचालक मण्डल की मेहनत का परिणाम है कि बैंक ‘‘डी’’ से ‘‘सी’’ कैटेगरी में आ गया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी की मेहनत से बैंक ‘‘ए’’ कैटेगरी में भी पहुॅच जायेगा।
श्री वर्मा ने कहा कि बैंकों की भांति सभी सहकारी समितियों को कम्प्यूटराइज़्ड किया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 08 जनपदों को कम्प्यूटराईज़्ड कर दिया गया है। शीघ्र ही प्रदेश के 36 जिलों में सहकारी कैश मोबाइल वैन की सुविधा से आच्छादित कर दिया जायेगा। यह वैन गाॅव-गाॅव घूम कर लोगों को उनके दरवाज़े पर पैसा निकालने की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा बैंकिंग के साथ-साथ किसानों की गेंहूॅ, धान, मक्का, बाजरा, मूॅग आदि फसलों की खरीद में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसका परिणाम है कि आज किसानों को खुले बाज़ार में उनकी उपज का अच्छा दाम मिल रहा है। उन्होंने बैंक के जिम्मेदारान से अपेक्षा की कि बैंक के सदस्यों की संख्या में इज़ाफे के लिए पुराने खातों का संचालन ठीक ढंग से करें, लेन-देन में समयबद्धता का पालन करें, ग्राहकों से मित्रवत व्यवहार करें तथा ऋण की अदायगी समय से की जाय। उन्होंने बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने सम्बोधन को विराम दिया।
बैंक की 48वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद पदमसेन चैधरी, विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल, क्षेत्रीय अधिकारी इफको सर्वजीत ने भी सम्बोधित किया। जिला को-आपरेटिव बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक उमाशंकर वर्मा ने बैंक की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा बैंक के सभापति घनश्याम सिंह ने बैंक की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैंठक का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सहकारिता गीत का गायन हुआ तथा बैंक कर्मी शैलेन्द्र मिश्रा ने सहकारिता पर आधारित काव्य रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक देवीपाटन मण्डल सतीश चन्द्र मिश्रा, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, ए.आर. को-आपरेटिव नवीन चन्द्र शुक्ला, लैकफेड के डायरेक्टर सौरव वर्मा, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, बैंक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, पार्टी पदाधिकारी व समाजसेवी श्रीनाथ शुक्ला, जितेन्द्र त्रिपाठी, नन्हे लाल लोधी, संत प्रताप सिंह, राजन सिंह, प्रमुख महसी के प्रतिनिधि बृजेश्वर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख चित्तौरा भगौती प्रसाद कैराती सहित संचालक मण्डल व सहकारी समितियों के पदाधिकारी व सदस्य, गणमान्य जन व बड़ी संख्या आमजन, बैंक के अधिकारी/कर्मचारी व खाताधारक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






