उत्तराखंड में कोटद्वार की नवनिर्वाचित मेयर हेमलता नेगी ने नगर निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए है. कोटद्वार मेयर ने नगर निगम बनने के बाद प्रशासनिक कार्यकाल में जारी किए गए 4 करोड़ 80 लाख के टेंडरों को निरस्त कर दोबारा से टेंडर जारी किए जाने की मांग की है. नवनिर्वाचित मेयर हेमलता नेगी के इस आरोप के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी समेत कई पार्षदों का आरोप है कि चुनावी आचारसंहिता लगने से पहले भरे गए 54 टेंडरों में फर्जीवाड़ा किया गया है. उनका आरोप है कि निगम के प्रशासक और अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर पैसों की बंदरबांट की है.पूर्व में जारी किए गए सभी टेंडरों को निरस्त किए जाने के लिए मेयर ने निगम बोर्ड में प्रस्ताव पास कराकर शासन को भेजने की तैयारी भी कर ली है. वहीं पूरे मामले में प्रशासन की ओर से कोई कुछ बोलने को तैयार नही है. मेयर द्वारा नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद राजनीति गरमा गई है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






