बहराइच 24 जनवरी। ई-पोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण करने में सुस्ती दिखाने वाले कोटेदारों पर तहसील प्रशासन पयागपुर द्वारा कठोर कार्रवाई की गयी है। माह दिसम्बर 2018 में ई-पोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण कार्य की समीक्षा में फिसड्डी पाये गये कोटेदारों को 23 दिसम्बर को नोटिस निर्गत कर तीन दिवस में लिखित स्पष्टीकरण तलब किया गया था। कारण बताओं नोटिस का समय से लिखित जवाब न देने वाले उचित दर विक्रेताओं द्वारा अपने-अपने अनुबन्धपत्र प्रतिभूति हेतु जमा की गयी सम्पूर्ण धनराशि रूपये पाॅच हज़ार में से रूपये ढाई हज़ार शासन के पक्ष में तत्काल प्रभाव से ज़ब्त किये जाने की कार्यवाही करते हुए सभी सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि ज़ब्त की गई रूपये ढाई हज़ार की धनराशि को तत्काल उचित लेखाशीर्षक में जमा करते हुए नियमानुसार ई-पोस मशीन से शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें। यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय ने बताया कि ई-पोस मशीन से निर्धारित मानक से कम वितरण करने वाले उचित दर विक्रेताओं ग्राम पंचायत दिगितपुरवा के रमा द्विवेदी, बालानगर कोडश्री के तरूण कुमार, गुजरा के राम अछैबर शुक्ल, बेलभरिया के ओंकार नाथ, तेन्दुवाकबीर के कमलाकान्त मिश्र, बसनेरा के सर्वजीत शुक्ल, शिवपुर बैरागी की श्रीमती बन्दना देवी, मनिकापुर के राम देव, गाॅगूदेवर तथा सम्बद्ध ग्राम पंचायत गंगवल के राघुवेन्द्रपाल, भवानीपुरबनकट के राम लगन, झूरीकुईया के रामदेव पाण्डेय, लक्खारामपुर के मंशाराम, नेठिया के श्रीचन्द, जमुनहाकलाॅ की श्रीमती केतकी देवी, सिसनहा की श्रीमती सावित्री देवी, बुढ़नीभलुहिया (सम्बद्ध) के सीताराम, जैसोरा सम्बद्ध ग्राम पंचायत गंगवल के देवराज तथा ग्राम पंचायत शेखापुर के उचित दर विक्रेता मनोज कुमार के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






