प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक बड़े फ़ैसले में ऊधम सिंह नगर में 22 फ़ैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश दिया है. ज़िले के महुआखेड़ागंज और अहरपुरा क्षेत्र में ई-कचरा जलाने वाली इन फ़ैक्ट्रियों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.पीसीबी ने मुरादाबाद और ज़िले के आस-पास के क्षेत्रों से इलेक्ट्रॉनिक कचरा लाकर महुआखेड़ागंज और अहरपुरा क्षेत्र में स्थित भट्ठियों में जलाने वाली इन 22 फ़ैक्ट्रियों को बंद करने के साथ ही यूपीसीएल को इन फ़ैक्ट्रियों की बिजली काटने के निर्देश भी जारी किए हैं.बता दें कि कुमाऊं आयुक्त के आदेश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बीते 28 दिसंबर को महुआखेड़ागंज और अहरपुरा क्षेत्र की फ़ैक्ट्रियों में छापा मारा था और छापे के दौरान इन 22 फ़ैक्ट्रियों में ई-कचरा जलते हुए पाया था.पीसीबी की इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पीसीबी के सदस्य सचिव ने अब इन 22 उघोगों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






