बहराइच 19 जनवरी। विद्यादान के लिए प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा (स्टीलगंज तालाब) पहुॅची जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बच्चों को सुझाव दिया कि पढ़ने की क्षमता में विकास के लिए जब भी अवसर प्राप्त हो समाचार-पत्र तथा पत्रिका को पढ़े। इससे आप में पढ़ने की क्षमता तो बढ़ेगी साथ ही आपको सामान्य ज्ञान भी प्राप्त होगा। उन्होंने बच्चों को यह भी सीख दी कि समाचार-पत्र या पत्रिका को पढ़ते समय यदि कोई बात आपकी समझ में नहीं आ रही है या कोई पैराग्राफ आपसे नहीं पढ़ा जा रहा है तो इसके लिए परिवार के पढ़े लिखे व्यक्ति मदद ले अथवा अगले दिन जब स्कूल आये ंतो शिक्षक-शिक्षिका के माध्यम से समस्या का समाधान करायें। जिलाधिकारी के अतिरिक्त जनपद के लगभग 310 विद्यालयों में वालेन्टियर्स द्वारा विद्यादान किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विद्यादान अभियान का असर दिखायी देने लगा है। उन्होंने कहा कि जहाॅ उद्यमियों की ओर से फर्नीचर उपलब्ध कराये जाने तथा विद्यालय भवन की मरम्मत तथा रंग-रोगन से माहौल में भी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी कवायद से बच्चों के चेहरे पर आने वाली मुस्कान हमें निरन्तर प्रेरित करती है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि मात्र नगर क्षेत्र के बीच स्थित विद्यालय ही नहीं अपितु जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित स्कूलों में सुधार आये। उन्होंने कहा कि जनपद ही नहीं बल्कि दूसरे अन्य जनपद के लोग भी विद्यादान अभियान में अपनी रूचि दिखाकर हर संभव सहयोग प्रदान करने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि दान स्वरूप शिक्षाप्रद, रोचक, ज्ञानवर्द्धक तथा सामान्य ज्ञान, कहानी इत्यादि से सम्बन्धित किताबों को प्राप्त करने के लिए अभियान चलायें। उन्होंने शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि बच्चों के शब्द उच्चारण पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने पाया कि कक्षा 03, 04 व 05 के बच्चों में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है। उन्होंने शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि नियमित रूप से विद्यालय आये और सभी बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर और ध्यान दें। जिलाधिकारी ने सभी क्लास में जाकर बच्चों को पढ़ाया तथा प्रश्न भी पूछे। सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप स्टेशनरी किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बीएसए एस.के. तिवारी, नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रज लाल, नगर शिक्षा समन्वयक श्रीमती कान्ती मिश्रा मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






