Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 7:07:59 PM

वीडियो देखें

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत चयनित ग्रामों में निर्मित होंगे माडर्न आंगनबाड़ी केन्द्र

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत चयनित ग्रामों में निर्मित होंगे माडर्न आंगनबाड़ी केन्द्र
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार सिराज अहमद की रिपोर्ट

बहराइच 19 जनवरी। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन तथा मिशन अन्त्योदय योजना की समीक्षा के लिए शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करती हुईं जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सम्पर्क मार्ग, वैकल्पिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, आवासहीनों को आवास, सी.सी. रोड के.सी. ड्रेन निर्माण, दुग्ध समितियों का गठन, सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन, आशाओं का चयन प्रमाणित बीज वितरण, स्वच्छ शौचालय निर्माण, पेयजल व्यवस्था, कौशल विकास सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों सहित कराये गये अन्य कार्यों का सत्यापन करा लिया जाय।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन विभागों में स्वीकृत परियोजनाओं के सापेक्ष बजट की आवश्यकता है, उसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से बजट माॅग हेतु जिलाधिकारी की ओर से शासन को पत्र भेजवायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी कार्यदायी संसथाओं से समन्वय स्थापित कर कार्य की प्रगति में सुधार लायें तथा कार्य स्थल का नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण भी करते रहें ताकि कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता उत्तम रहे। सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निरीक्षण के सम्बन्ध में अपनी आख्या भी उपलब्ध कराते रहें।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कनवर्जन कार्यो को पूरा करने के लिए विभागों द्वारा बजट की माॅग के लिए पीडी/सीडीओ के माध्यम से पत्रावली प्रस्तुत की जाय। बैठक में उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने दूर संचार, उद्यान, भू-गर्भ जल, पर्यटन तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। मिशन अन्तर्गत चयनित ग्रामों में कम्प्यूटर एडेड लर्निंग सेन्टर की स्थापना तथा संचालन तत्काल प्रारम्भ कराये जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक तथा कार्यदायी संस्था पैक्सफेड को आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत रायपुर की 05 कि.मी. की परिधि में स्थित सभी ग्रामों को एक कलस्टर के रूप में विकसित किया जाना है। रायपुर कलस्टर में रायपुर, चाकूजोत, लौकना, गुलहरिया, टेपरहा, भगवानपुरमाॅफी, बेगमपुर, सोहरवा, फुलवरिया, बिछला, बिशुनपुरमाफी तथा मल्लापुर ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि इन ग्रामों में माडर्न आॅगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर तत्काल कार्य प्रारम्भ करायें।

उल्लेखनीय है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत चयनित कलस्टर में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, डिजिटल इण्डिया के तहत 02 से 03 ग्राम पंचायतों पर जन सेवा केन्द्रों की स्थापना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत स्वच्छता जागरूकता, ठोस एवं तरल अपमिश्रण का प्रबन्धन, ठोस अपमिश्रण ट्रीटमेन्ट, वर्मीकम्पोस्ट, गलियों एवं नालियों का निर्माण, स्ट्रीट लाईट प्रबन्धन, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत सभी सुविधाओं से आच्छादित मोबाइल हेल्थ यूनिट, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्वशिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत अन्तर ग्रामीण मार्गो की कनेक्टिविटी, परिवहन सुविधा का विकास, ग्रामीण एलपीजी वितरण योजना के तहत प्रत्येक ग्राम अथवा 1800 घरों पर रिटेल आउटलेट की स्थापना की जानी है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, सदर के ज़ुबेर बेग, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, महसी के सिद्धार्थ यादव, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कीर्ति प्रकाश भारती, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, डीसी एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता व मनरेगा के शेषमणि सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह व मत्स्य के बृजेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *