बहराइच 19 जनवरी। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के मार्ग निर्देशन तथा मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में विशेष अभियान कालाकल्प के तहत जनपद के 1054 ग्राम पंचायतों में अवस्थित प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों तथा आॅगनबाड़ी केन्द्रों का हो रहा है कायाकल्प। विशेष अभियान कायाकल्प अन्तर्गत अब तक जनपद में 621 प्राथमिक विद्यालयों में मरम्मत का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 535 में कार्य प्रगति पर है। योजनान्तर्गत अब तक 516 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टाइल्स लगाने का कार्य पूरा हो चुका है तथा 265 में प्रगति पर है, जिले के 135 पंचायत भवनों में पुट्टी लगाने का कार्य पूरा हो चुका है तथा 198 में प्रगति पर इसी प्रकार जिले की 316 आॅगनबाड़ी केन्द्रों सुदृढीकरण का कार्य हो चुका है तथा 280 में कार्य प्रगति पर है। विशेष कायाकल्प अभियान अन्तर्गत 2926 विद्यालय भवनों की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। विशेष कायाकल्प अभियान अन्तर्गत जनपद में कुल 4216 कार्य पूर्ण किये जाने हैं। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सभी पूर्ण कार्यों का एक साथ लोकार्पण भी किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि जनपद के कई क्षेत्रों में विशेष अभियान कायाकल्प के दौरान शानदार कार्य हुआ है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्णय लिया है कि कायाकल्प अभियान के दौरान कराये गये शानदार कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






