Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, February 12, 2025 7:13:08 PM

वीडियो देखें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जनपद में निर्गत किये गये 261521 गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जनपद में निर्गत किये गये 261521 गैस कनेक्शन

बहराइच 18 जनवरी। खाद्य एवं रसद विभाग अन्तर्गत गठित जनपद स्तरीय सतर्कता समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए सभी पात्र लोगों को खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ दिलायें। श्री वर्मा ने खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि आप द्वारा कोई ऐसा कृत न किया जाय जिससे सरकार की छवि प्रभावित हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि गरीबों के निवाले पर डकैती डालने वाले माफिया टाईप कोटेदारों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई करें।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान श्री वर्मा ने यह भी निर्देश दिया कि खाद्य वितरण के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से कराया जाये और हर संभव यह भी प्रयास किया जाये कि सम्बन्धित शिकायतकर्ता से भी इस बात की पुष्टि कर ली जाय कि वह की गयी कार्यवाही से संतुष्ट है। श्री वर्मा ने यह भी निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत जो भी प्रकरण डीफाल्टर की श्रेणी मे हैं उन्हें तत्काल निस्तारित कराएं तथा लम्बित श्रेणी के प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र कर दिया जाय। बैठक के दौरान प्रचलित राशन कार्ड का वितरण, आधार फीडिंग एवं सीडिंग कार्य, रिक्त एवं निलम्बित उचित दर दुकानों, ई-पोस मशीन द्वारा खाद्यान्न वितरण कार्य तथा प्रवर्तन सम्बन्धी कार्याें की भी समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में 595589 पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारक हैं जिनकी यूनिट 2219361 तथा 127031 अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों की यूनिट 278487 है। इस प्रकार जनपद में कुल 722620 कार्डधारक की कुल यूनिट 2497848 है। ग्रामीण क्षेत्र में 72.43 तथा नगरीय क्षेत्र में 62.47 प्रतिषत लाभार्थियों का चयन कर राशनकार्ड सूची में नाम दर्ज कराया जा चुका है। जबकि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य क्रमशः 79.56 एवं 64.46 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जनपद में 97.99 प्रतिशत कार्डधारकों के मुखिया के आधार फीडिंग तथा 92.11 प्रतिशत लाभार्थियों की आधार फीडिंग (मुखिया सहित परिवार के समस्त सदस्यों की) करा ली गयी है। शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक जनपद में 45.61 प्रतिशत अन्त्योदय अन्न योजना एवं 53.90 प्रतिशत पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों की आधार फीडिंग करा ली गयी है। इस प्रकार कुल 52.93 प्रतिशत लाभार्थियों की आधार सीडिंग करायी जा चुकी है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी तक ग्रामीण क्षेत्रों के कुल राशनकार्ड 671914 के सापेक्ष 314557 पर आधार प्रमाणीकरण एवं 58510 पर वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में कुल राशनकार्ड 44957 के सापेक्ष 38812 पर आधार प्रमाणीकरण एवं 14 पर वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा खाद्यान्न वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 57 गैस एजेन्सी एवं 74 पैट्रोल पम्प कार्यरत हैं जबकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 261521 लोगों को गैस कनेक्शन निर्गत किये गये हैं।

बैठक का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिनिधि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पी.के. बांदिल सहित अन्य अधिकारी, सप्लाई निरीक्षक व गैर सरकारी सदस्य राजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *