बहराइच 16 जनवरी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की।
महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती शुक्ला ने श्रीमती सोनम पुत्री पवन कुमार सिंह निवासी ग्राम गंगाजमुनी, श्रीमती सुनीता देवी पत्नी बृज बहादुर, नि. ग्राम बंजरिया व श्रीमती रामावती पत्नी रामशुद्धि नि. ग्राम सेमरा, थाना विशेश्वरगंज, श्रीमती नफीसुन पुत्री मुबारक अली, नि. ग्राम लौकी, थाना रिसिया, श्रीमती पूजा देवी पत्नी कमलेश वर्मा, नि. ग्राम जमुनही मासूपुर, श्रीमती सुनीता वर्मा पत्नी पिन्टू, निकट गुड-गुड डेयरी व श्रीमती ममता पत्नी रामबरन उर्फ पप्पू, नि. हाड़ाबसेहरी, थाना कोतवाली नानपारा, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव पत्नी अमरीश, नि. ग्राम ईंटहवा, थाना नवाबगंज, श्रीमती रामसगरी पत्नी प्रमोद, नि. पृथ्वीपुरवा, कोतवाली मुर्तिहा, श्रीमती नाज़मा पत्नी इस्लाम, नि. ग्राम कुसौर, कोतवाली देहात, श्रीमती हकीमुन्निशाॅ पुत्री अनवर अली, नि. बुलहा, थाना रानीपुर व श्रीमती सुन्दर कुॅवर पत्नी रामबचन मिश्रा, नि. प्रीतमपुरवा, थाना रूपईडीहा बहराइच के प्रकरणों की सुनवाई की।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह से वृद्धाश्रम संचालन तथा विभागीय योजनाओं, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा से विभागीय योजनाओं की बाबत जानकारी प्राप्त की। जनसुनवाई के दौरान आने वाली विकलांग महिला को व्हील चेयर तथा पेंशन स्वीकृत कराये जाने का निर्देश जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम को दिया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरूण चन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डा. मधु गैरोला, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, महिला थाना अध्यक्ष मंजू पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






