बहराइच 16 जनवरी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार ने जानकारी दी है कि नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत कूड़े की उठान के लिए मोबाइल वाहन तैनात कर दिया गया है। जिसका मोबाइल नम्बर 7398473671, 6388181323 एवं 7007803100 है। नगर क्षेत्र में कूड़ा दिखाई देने पर कोई भी व्यक्ति दिये गये नम्बरों पर सूचित कर सकते हैं।
अधि.अधि. पवन कुमार ने नगर वासियों से अपील की है कि नगर स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने हेतु अपने मकान, दुकान का कूड़ा मुख्य मार्गों तथा ईधर-उधर न फेंके बल्कि नगर पालिका द्वारा स्थापित किये गये कूड़ादानों या नगर पालिका द्वारा लगाये गये सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






