बहराइच 16 जनवरी। किसानों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने किसानों को जानकारी प्रदान की कि शासन द्वारा 12 जनवरी 2019 से यूरिया उर्वरक के दामों में कमी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि सभी किसान घटी हुईं दरों पर यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में यदि कोई समस्या आती है तो जिला कृषि अधिकारी बहराइच को सूचित करें। श्री सिंह ने किसान दिवस में मौजूद अधिकारियों से अपेक्षा की कि किसानों की जो भी समस्याएं प्राप्त हुईं है उनका समय से निस्तारण अवश्य करायें।
किसान दिवस के दौरान प्रगतिशील कृषक बब्बन सिंह, अफज़ाल अहमद खाॅ, शशांक सिंह, राम केवल गुप्ता, धीरज सिंह, दानवीर सिंह आदि कृषकों ने चिलवरिया चीनी मिल के पुराने गन्ना मूल्य बकाया का भुगतान कराये जाने की माॅग की। इस सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी शैलेष कुमार मौर्य ने बताया कि इस सम्बन्ध में बैठक हो गयी है चीनी मिल द्वारा 15 से 20 दिन के अन्दर भुगतान कराये जाने की बात कही है। गन्ना डायरेक्टर चीनी मिल नानपारा ज्ञानेन्द्र सिंह ने मिलों द्वारा किसानों से लोडिंग-अन-लोडिंग के नाम पर ली जा रही धनराशि पर रोक लगाये जाने की माॅग की।
किसान दिवस में मौजूद कृषक उमेश मिश्रा, भगौती प्रसाद कैराती, जनार्दन पटेल, अवध राम गिरि आदि कृषकों ने छुट्टा जानवरों से फसलों की हो रही क्षति पर रोक लगाने हेतु तत्काल आकस्मिक व्यवस्था कराये जाने, बैल कोल्हू पर अनुदान दिलाये जाने तथा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व से स्थापित काज़ी हाउसों को उपयोग में लाये जाने का सुझाव दिया गया। इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में अस्थायी आश्रय स्थल तैयार करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। शीघ्र ही किसानों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी।
बैठक के दौरान मौजूद कई किसानों द्वारा ऋण मोचन योजना के सम्बन्ध में चाही गयी जानकारी के जवाब में जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट ने बताया कि लाभ से वंचित सभी पात्र कृषक अपेक्षित अभिलेखों के साथ 21 जनवरी 2019 तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। प्रगतिशील कृषक हनुमान प्रसाद शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की कि प्रयास कर किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र करायें।
किसान दिवस के अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. आर.के. सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से किसानों को सोलर फेंसिंग की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इससे किसान अपनी फसल को बिना किसी पशु को क्षति पहुॅचाये बचा सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत व्यवस्था करायी जा रही है। उप निदेशक कृषि ने किसानों को बताया कि वाटर कैरेइंग पाईप/लपेटा पाईप पर अनुदान की योजना उपलब्ध है। लपेटा पाईप की खरीद पर किसानों को रू. 20.00 प्रति मीटर की दर से अनुदान देय है। योजनान्तर्गत कोई भी किसान अधिकतम 600 मीटर आईएसआई मार्का पाईप की खरीद पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
किसान दिवस के अवसर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता नवीन चन्द्र शुक्ला, अधि.अभि. स.न.ख.-5 के संजय कुमार सिंह, खण्ड-3 के वी.के. यादव व खण्ड-1 के अशोक कुमार, सचिव मण्डी परिषद सुभाष सिंह, अधि.अभि. वेंकटरमन, विद्युत मुकेश बाबू, जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा. आर.डी. वर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डा. बी.पी. सिंह, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, फसल अनुसंधान केन्द के कृषि वैज्ञानिक डा. एस.पी. सिंह, सहित कृषि व सिंचाई सेक्टर के अधिकारी व बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






