बहराइच 31 दिसम्बर। बच्चों में तकनीकी कौशल विकसित करने व विद्यालयों में शिक्षा के उपयोगिता के उद्देश्य से चयनित 225 आदर्श विद्यालयों के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेला का उद्देश्य समुदाय में विद्यालयों की एक ऐसी छवि बनाने की है जिससे समस्त समुदाय में शिक्षा की उपयोगिता बढ़े व बच्चों के द्वारा उत्साहपूर्ण माहौल में बाल मेला में प्रतिभाग किया जाय। ताकि रूचि के अनुसार स्वयं ही सीखे और विद्यालय की ओर आकृष्ट हों। विद्यालय में बच्चों के द्वारा बाल मेला में किये गये कार्यो की सराहना की गयी जिससे समुदाय में शिक्षा के प्रति एक लहर उठी। बच्चों द्वारा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, स्टोरी टेलिंग, रूचिकर क्रियाकलापों से लोगों का मन आकर्षित किया गया। बाल मेला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी लोगों को शिक्षा की उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला गया ताकि समुदाय द्वारा बच्चों को निरन्तर रूप से विद्यालय भेजा जाय। सीडीओ श्री पाण्डेय ने बच्चों से पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। बच्चों द्वारा समस्त लोगों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किये गये। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ श्री पाण्डेय ने प्राधानाध्यापिका को निर्देश दिया कि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे 261 बच्चे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं उसकी सूची तैयार कर रख लें इससे बच्चे स्वयं प्रेरित होते रहेंगे। श्री पाण्डेय ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि मंज़िले उन्हीं को मिल पाती हैं जो मन्ज़िलों का लक्ष्य बनाते हैं। बाल मेला के अवसर पर वरिष्ठ प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह द्वारा जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पिरामल फाउण्डेशन के प्रदीप द्वारा बाल मेला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी ने बाल मेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार एक विद्यालय अपने द्वारा किये गये कार्यो से दूसरे विद्यालय के लिए उदाहरण स्थापित कर सकता है। सिग्नेचर कैम्पेन, गणित, भूल-भुलईया, ज्वालामुखी इत्यादि बाल मेले के मुख्य आर्कषण रहे। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाध्यपिका श्रीमती ऊषा पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मेले के सफल आयोजन में नेहा श्रीवास्तव, श्वेता वर्मा, रेखा कुशवाहा इत्यादि द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






