वाराणसी में अगले महीने होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज वाराणसी पहुंची। हस्तकला संकुल के तीनों फ्लोर पर आयोजन से जुड़ी तैयारी और सम्मेलन के दौरान व्यवस्था का निरीक्षण किया। बायर सेलर मीट, सम्मेलन के दौरान सेमिनार, अलग अलग संवाद के बारे में पूछा। इसके बाद स्टेडियम को देखा। इससे पहले विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी पूरे परिसर का निरीक्षण किया। शाम 4 बजे से होटल रमाडा में तैयारियो की समीक्षा बैठक होगी। निरीक्षण के दौरान राज्य की एनआरआई मंत्री स्वाति सिंह, प्रमुख सचिव एनआरआई राजेश कुमार, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






