बहराइच 11 दिसम्बर। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि 12 दिसम्बर 2018 को अपरान्ह 03ः00 बजे से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि आवश्यक सूचनाओं के साथ ससमय बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उपरोक्त बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें साथ ही सम्बन्धित ब्लाक के बीडीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा गोद लिए गाॅवों के अधिकारियों को भी अपने स्तर से बैठक की सूचना प्रेषित कर दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






